श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दो आतंकी मारे गए. पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया.
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर - वानपोरा इलाका
कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं.
photo
सेना को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद सेना और पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ साझा अभियान चलाने का फैसला किया और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया.
आंतिकयों ने सेना और पुलिस को देखकर उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. जवाब में सेना ने भी फायरिंग की. खबर के मुताबिक वानपोरा में कई आतंकी छिपे हुए हैं.
Last Updated : May 30, 2020, 9:48 AM IST