श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. एक आतंकी के अब भी छिपे होने की सूचना है, जिसे खोजने के लिए सुरक्षा बल का सर्च ऑपरेशन जारी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है.
जानकारी के मुताबिक शोपियां मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं. इसके साथ ही इनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है.
कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की पहचान कुलगाम के शब्बीर अहमद मलिक (दिसंबर 2017 से सक्रिय) और वाडीना मेलोहरा के अमीर अहमद डार (2019 से सक्रिय) के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास से एक ए के 47 राइफल, एक यूबीजीएल, एक ए के 47 मैगजीन, पांच पिस्तौल और 9 मिमी के लाइव राउंड बरामद हुए हैं.