रामबन/जम्मू: जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) मुकेश सिंह ने कहा है कि बटोत में आतंकियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ को बाद बंधक को सुरक्षित बचा लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में सेना के एक जवान की जान चली गई और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. बता दें, ऑपरेशन अब खत्म हो गया है. इसके बाद सेना के जवानों ने जश्न मनाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
इससे पहले पुलिस को जानकारी मिली थी कि जम्मू-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बटोत में एक मकान में पांच आतंकवादी छिपे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने खोज अभियान शुरू किया.
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को रामबन जिले में राजमार्ग पर मुठभेड़ स्थल से भागने के बाद आतंकी एक मकान में घुस गए.
सूचना मिलने पर एक सेना ने मकान के भीतर आतंकवादियों को घेर लिया. जहां आतंकियों ने मकान मालिक विजय कुमार को बंधक बना लिया.
इस मामले के संबंध में पुलिस के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा था कि पांच आतंकवादियों का एक समूह बटोत शहर में फंसा हुआ है. पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने इलाके की घेराबंदी कर दी और इसके बाद मुठभेड़ हुई.
उन्होंने बताया कि फंसे हुए आतंकवादियों ने सुबह त्वरित कार्रवाई बल (क्यूआरटी) पर गोलियां चलाई और भागने की कोशिश की.
प्रवक्ता ने बताया कि भागने के बाद वह बटोत शहर में एक व्यक्ति के मकान में घुस गए, जिसका फौरन घेराव कर लिया गया. मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं.
इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद जोर शोर से चले तलाश अभियान के बाद दोपहर करीब एक बजे मुख्य बाजार में छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू हुई.