दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर - encounter in pulwama

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं.

pulwama encounter etv bharat
डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 26, 2019, 7:03 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार से जारी एनकाउंटर में अबतक दो आतंकी के मारे जाने की खबर है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मारे गए दोनों आतंकियों के फोटो जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में ग्रेनेड हमला, दो लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकियों का नाम इरफान अहमद नायरा और इरफान राथर बताया जा रहा है. इन दोनों का संबंध आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से था. सेना को जानकारी मिली थी कि पुलवामा में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. इसके बाद सेना ने इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया. सेना को देखकर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. अब तक सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है.

ये भी पढ़ें :कश्मीर में यूनिवर्सिटी के बाहर ग्रेनेड हमला

सेना घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए कमर कस चुकी है. हालांकि धीरे-धीरे घाटी से आतंकियों का काला साया समाप्त होता जा रहा है. दूसरी तरफ सीमापार से भी आए दिन सीजफायर का भी उल्लंघन हो रहा है. सेना इसका मुहंतोड़ जवाब दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details