दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर - तीन आंतकवादी मारे गए

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों की शनिवार तड़के आतंकियों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में चार आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया.

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़

By

Published : Apr 4, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Apr 4, 2020, 10:34 AM IST

श्रीनगर : पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को चार आतंकवादियों के मारे जाने की खबर दी है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों को कुलगाम के हरमंद गुरी गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली, जिसके बाद बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया.

प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस को मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर आज सुबह अभियान शुरू किया गया. ऐसा बताया जा रहा है कि अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं.'

सुरक्षाबलों की आंतकवादियों के साथ मुठभेड़.

इससे पहले पुलिस ने ट्वीट किया था कि घेरेबंदी में तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में एसपीओ समेत दो लोगों की मौत

पुलिस ने कहा था कि यह उन्हीं आतंकवादियों का समूह है, जिसने हाल में तीन आम नागरिकों की हत्या की थी.

Last Updated : Apr 4, 2020, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details