श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को सुरक्षा बलों को ऐसी कामयाबी मिली है, जिसने आतंकियों की कमर तोड़कर रख दी है. जिस बुरहान वानी को लेकर आतंकी बार-बार कसमें खाते थे, आज उस गैंग का पूरी तरह से सफाया हो गया है. उसके गैंग में 10 आतंकी शामिल थे. पूरे ग्रुप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ हुई. शोपियां के इमाम साहब इलाके में हुई आतंकी मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया. सुरक्षाबलों ने कमांडर तारिक मौलवी उर्फ मुफ्ती वकार और लतीफ टाइगर को मार गिराया है. पुलिस के मुताबिक लतीफ टाइगर 2016 में मारे गए आतंकी बुरहान वानी समूह का आखिरी आतंकी था.
तीन आतंकियों के ढेर होने के बाद लोगों ने आतंकियों के समर्थन में अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजों को हटाने के लिए सुरक्षाबलों को पैलेट गन का इस्तेमार करना पड़ा. इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
मुठभेड़ के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया. दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दीं. जिला प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं.
दरअसल, सुरक्षा बलों को शोपियां जिले के इमाम साहब गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. खबर मिलते ही सेना ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.
पढ़ें-मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी, मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित
जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई और तीन आतंकी को ढेर कर दिया.