दिल्ली

delhi

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ISJK का आखिरी कमांडर ढेर

By

Published : May 10, 2019, 8:45 AM IST

Updated : May 10, 2019, 1:51 PM IST

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है. शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने आईएसजेके के कमांडर को मार गिराया.

घटनास्थल की तस्वीर

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर मिली है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. मारे गए आतंकी की पहचान आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) के कमांडर अशफाक अहमद सोफी के रूप में हुई है.

मारा गया आतंकी अशफाक अहमद सोफी

अहमद सूफी आईएसजेके का आखिरी कमांडर था. कहा जा रहा है कि सोफी के मारे जाने के बाद आतंकी संगठन आईएसजेके पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. अशफाक ने 2016 में आईएसजेके ज्वॉइन किया था.

घटनास्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मी

पढ़ें - विश्व को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत: इजराइली राजदूत

सूत्रों के मुताबिक, शोपियां जिले में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया. आतंकी ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक आतंकी की मौत हो गई.

अशफाक अहमद सोफी मारा गया आतंकी

बता दें कि अशफाक 2015 में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था. उसके बाद 2016 में वो आईएसजेके में शामिल हुआ. बताया जा रहा है कि वो आईएसजेके का आखिरी आतंकी था.

Last Updated : May 10, 2019, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details