दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : बडगाम में सुरक्षा बलों को चकमा देकर भागे आतंकी - बडगाम जिले के पठानपुरा क्षेत्र में

जम्मू-कश्मीर में बडगाम जिले के पठानपुरा क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. कई राउंड फायरिंग के बाद आतंकी भागने में कामयाब रहे. इससे पहले बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया था. पढ़ें पूरी खबर...

Encounter has started at Pathanpora area of Budgam distric
बडगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू

By

Published : Jun 11, 2020, 5:29 AM IST

Updated : Jun 11, 2020, 12:28 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बडगाम जिले के पठानपुरा क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. कई राउंड फायरिंग के बाद आतंकी भागने में कामयाब रहे.

इससे पहले बुधवार को हुई मुठभेड़ में पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था. आईजी विजय कुमार ने बताया था कि गत चार दिनों में सुरक्षा बलों को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

उन्होंने बताया था कि सुरक्षा बलों के अलग-अलग ऑपरेशन्स में गत चार दिनों में 14 आतंकियों को ढेर किया गया है.

पढे़ं :जम्मू-कश्मीर : 14 दिनों में 22 आतंकी ढेर, सुरक्षा बल अलर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों को शोपियां जिले के सागो हिंदमहा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया.

Last Updated : Jun 11, 2020, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details