श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया. टीम को मौका-ए-वारदात से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है. वहीं बडगाम में सीआरपीएफ का एक जवान आतंकी हमले में घायल हो गया है.
अवंतीपोरा एनकाउंटर
अवंतीपोरा जिले के मघाम इलाके में हुए इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराने में सुरक्षाबलों ने सफलता पाई है. इसी के साथ ऑपरेशन समाप्त हो गया है.
पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर : बडगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
बता दें कि बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने बुधवार को सुरक्षा बलों को लेकर जा रहे एक वाहन पर गोलियां चलाई थी.
हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
आतंकवादियों ने पुलवामा के चटपोरा में दोपहर के करीब सुरक्षा बलों के वाहन पर गोलीबारी की.
बडगाम में आतंकी हमला
वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. आतंकवादी उसकी सर्विस राइफल भी अपने साथ ले गए.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम जिले के कैसरमुल्ला में सीआरपीएफ की 117वीं बटालियन के एक जवान को गोली मार दी.
उन्होंने बताया कि वे उसकी सर्विस राइफल (ए.के.राइफल) भी अपने साथ ले गए। जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गई है.