दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन खत्म - terrorist encounter

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक आतंकवादी मारा गया है. वहीं दुसरी तरफ बडगाम में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है.

encounter
मुठभेड़

By

Published : Sep 24, 2020, 9:24 AM IST

Updated : Sep 24, 2020, 1:54 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया. टीम को मौका-ए-वारदात से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है. वहीं बडगाम में सीआरपीएफ का एक जवान आतंकी हमले में घायल हो गया है.

अवंतीपोरा एनकाउंटर

अवंतीपोरा एनकाउंटर

अवंतीपोरा जिले के मघाम इलाके में हुए इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराने में सुरक्षाबलों ने सफलता पाई है. इसी के साथ ऑपरेशन समाप्त हो गया है.

पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर : बडगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

बता दें कि बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने बुधवार को सुरक्षा बलों को लेकर जा रहे एक वाहन पर गोलियां चलाई थी.
हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

आतंकवादियों ने पुलवामा के चटपोरा में दोपहर के करीब सुरक्षा बलों के वाहन पर गोलीबारी की.

बडगाम में आतंकी हमला

वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. आतंकवादी उसकी सर्विस राइफल भी अपने साथ ले गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम जिले के कैसरमुल्ला में सीआरपीएफ की 117वीं बटालियन के एक जवान को गोली मार दी.

उन्होंने बताया कि वे उसकी सर्विस राइफल (ए.के.राइफल) भी अपने साथ ले गए। जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Sep 24, 2020, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details