श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के चकुरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें दो आतंकी ढेर हो गए हैं.
जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर - मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के चकुरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है.
फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है. इसके साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है. बता दें कि, सुरक्षाबलों को चकुरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों ने एक एके 47 राइफल बरामद की है. सुरक्षाबलों ने धुएं के कनस्तर का भी इस्तेमाल किया.
बता दें कि, इससे पहले भी शोपियां में बीते कुछ दिनों पहले पुलिस व सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों को मार गिराया था. इन आतंकियों में चार हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी थे.