दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : श्रीशैलम मंदिर घोटाला मामले में 26 कर्मचारी गिरफ्तार - Srisailam temple scam of andhra pradesh

श्रीशैलम (श्रीसैलम) मल्लिकार्जुन मंदिर के तीन स्थाई और 23 आउटसोर्स कर्मचारियों सहित 26 लोगों को हाल ही में सामने आए साइबर धोखाधड़ी के संबंध में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कम से कम 2.5 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

26 employees arrested in Srisailam temple scam
श्रीसैलम मल्लिकार्जुन मंदिर घोटाला

By

Published : Jun 3, 2020, 6:48 AM IST

Updated : Jun 3, 2020, 10:30 AM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के श्रीशैलम (श्रीसैलम) मल्लिकार्जुन मंदिर घोटाले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घोटाले का अनुमान 2.5 करोड़ से भी ज्यादा का लगाया गया है.

गौरतलब है कि श्रीशैलम (श्रीसैलम) मल्लिकार्जुन मंदिर का यह घोटाला 24 मई को उस वक्त सामने आया, जब मंदिर के अधिकारियों ने मंदिर के वित्तीय मुद्दों की आंतरिक जांच की.

पुलिस के अनुसार, तीन स्थाई और 23 आउटसोर्स कर्मचारियों की गिरफ्तारी की गई है. इन लोगों ने मंदिर के सॉफ्टवेयर सिस्टम का गलत तरीके से इस्तेमाल कर अपने-अपने खातों में पैसे जमा किए हैं.

श्रीशैलम मंदिर घोटाला मामले में 26 कर्मचारी गिरफ्तार

ऐसा माना जा रहा है कि अलग-अलग बैंकों में काम करने वाले यह आरोपी 2016 से 2019 तक मंदिर के दर्शन और अन्य सेवाओं के लिए टिकटों की बिक्री के माध्यम से पैसे की ठगी और धोखाधड़ी जैसी अन्य गतिविधियों में शामिल थे.

आपको बता दें इससे पहले 20 कर्मचारियों को धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात के लिए सजा), धारा 409 (लोक सेवक बैंकर, व्यापारी या एजेंट द्वारा ट्रस्ट का आपराधिक उल्लंघन), धारा 402 (डकैती), धारा 34 (समान उद्देश्य से कई व्यक्तियों द्वारा किया गया आपराधिक कार्य), आईटी अधिनियम की धारा 65 (कंप्यूटर स्रोत के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़) और धारा 66 (कंप्यूटर से संबंधित अपराध) के तहत हिरासत में लिया गया था.

पढ़ें :पश्चिम बंगाल में मंदिरों को जबरन खोलना उचित नहीं : दिलीप घोष

मंदिर के अधिकारियों द्वारा शुरू की गई प्रारंभिक जांच में पाया गया कि कर्मचारियों ने टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर में फेरबदल किया और 2016-2019 के बीच तीन साल के अंतराल में 1.4 करोड़ रुपए का घोटाला किया, जिसके बाद मंदिर के कार्यकारी अधिकारी केएस रामा राव इसे मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लेकर आए.

आंतरिक जांच में पता चला कि अरिजीत सेवा टिकटों की संख्या में बेमेल था.

आपको बता दें कि श्रीशैलम (श्रीसैलम) मंदिर आंध्र प्रदेश के सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है. कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से मंदिर दो महीनों से भी ज्यादा समय के लिए आगंतुकों के लिए बंद था. मंदिर आठ जून को फिर से खुलने वाला है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details