जोधपुर :राजस्थान के जोधपुर जिले के तिंवरी क्षेत्र के बड़ली बासनी गांव के पास गुरुवार सुबह सेना के एक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई. गांव की सरहद के पास हेलीकॉप्टर उतरने से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
जानकारी के अनुसार सेना का एक हेलिकॉप्टर जोधपुर इलाके से गुजर रहा था, तभी उसमें तकनीकी खराबी आ गई. इस पर हेलिकॉप्टर में सवार पायलट और सेना के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को इस बात की सूचना दी. उसके बाद बड़ला बासनी गांव के एक खेत में उसकी आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई.
पढ़ें-चिनूक हेलीकॉप्टर से भारी मशीनों को पहुंचाया गया केदारनाथ, देखें वीडियो
सूचना मिलने पर तिंवरी थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची. हेलिकॉप्टर के आसपास तिंबरी थाने के सिपाहियों को तैनात किया गया है, जिससे लोग हेलीकॉप्टर के नजदीक न जा सके. खराब हुए हेलीकॉप्टर के पायलटों ने लैंडिंग के तुरंत बाद अपने मुख्यालय को संपर्क साधा. इसके कुछ देर बाद सेना का एक और हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा, जिसमें तकनीकी विशेषज्ञ अपने साथ कलपुर्जे लेकर आए. उन्होंने हेलीकॉप्टर को दुरुस्त किया और दोनों हेलीकॉप्टर वहां से टेक ऑफ कर चले गए.