हरियाणा : सोनीपत जिले में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे पर कुछ तकनीकी खराबी के कारण वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पायलट ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी, जिसके बाद हिंडन एयरबेस से अधिकारी व मैकेनिक मौके पर पहुंचे.
सुबह दस बजे के करीब हेलीकॉप्टर को सड़क पर उतरते देख गुजर रहे वाहन रुके गए. हेलीकॉप्टर को उतरता देख लोग हैरान हो गए. पायलट ने तकनीकी खराबी की जानकारी अधिकारियों को दी.