दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : वायु सेना ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जारी किया रनवे का निर्माण कार्य - emergency landing airstrip on

आईएएफ ने कश्मीर के बिजबेहारा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 से सटे तीन किलोमीटर लंबे रनवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इसके लिए ट्रकों और श्रमिकों को पास जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए थे. पढ़ें पूरी खबर...

Emergency landing airstrip on NH-44 in South Kashmir
ताजा तस्वीर

By

Published : Jun 3, 2020, 9:52 AM IST

श्रीनगर : भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने दक्षिण कश्मीर के बिजबेहारा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 से सटे तीन किलोमीटर लंबे रनवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.

बता दें, रनवे पर काम दो दिन पहले युद्धस्तर पर शुरू किया गया है. इस बारे में एक अधिकारी ने कहा कि यह तीन किलोमीटर लंबा होगा और किसी भी आपात स्थिति में फाइटर जेट के लिए रनवे के रूप में काम करेगा.

रनवे के निर्माण के लिए ट्रकों और श्रमिकों को पास जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए थे.

गौरतलब है कि आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का निर्माण ऐसे समय में हो रहा है, जब भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कांस्ट्रोल (एलएसी) पर गतिरोध जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details