श्रीनगर : भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने दक्षिण कश्मीर के बिजबेहारा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 से सटे तीन किलोमीटर लंबे रनवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.
बता दें, रनवे पर काम दो दिन पहले युद्धस्तर पर शुरू किया गया है. इस बारे में एक अधिकारी ने कहा कि यह तीन किलोमीटर लंबा होगा और किसी भी आपात स्थिति में फाइटर जेट के लिए रनवे के रूप में काम करेगा.