वानापार्थी (तेलंगाना): महिला मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को घोषणा की कि सत्ता में आने के बाद महिलाओं को 33 प्रतिश्त आरक्षण दिया जाएगा.साथ ही कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित 'न्याय' (न्यूनतम आय गारंटी) योजना के तहत गरीबों परिवारों को दिये जाने वाले सालाना 72 हजार रुपये महिलाओं के बैंक खातों में जमा होंगे'.
राहुल ने नगरकुर्नूल लोकसभा क्षेत्र के तहत वानापार्थी में एक चुनावी जनसभा में कहा, 'यह धन परिवार की महिला के बैंक खाते में जमा होगा' हर महीने, यह धन सीधे महिलाओं के बैंक खाते में जाएगा' जिससे करोड़ों महिलाओं को ताकत मिलेगी और भारत अपने पैरों पर खड़ा होगा''.