दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार बनी तो महिलाओं को देंगे 33 प्रतिशत आरक्षण: राहुल गांधी - stateassebly election

राहुल गांधीा ने कहा महिलाओं के खातों में जमा होगा 'न्याय' योजना का धन. सरकार बनी तो महिलाओं को संसद और नौकरियों में मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण.

रैली को सम्बोधित करते राहुल गांधी

By

Published : Apr 1, 2019, 7:29 PM IST

वानापार्थी (तेलंगाना): महिला मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को घोषणा की कि सत्ता में आने के बाद महिलाओं को 33 प्रतिश्त आरक्षण दिया जाएगा.साथ ही कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित 'न्याय' (न्यूनतम आय गारंटी) योजना के तहत गरीबों परिवारों को दिये जाने वाले सालाना 72 हजार रुपये महिलाओं के बैंक खातों में जमा होंगे'.

राहुल गांधी का टवी्ट

राहुल ने नगरकुर्नूल लोकसभा क्षेत्र के तहत वानापार्थी में एक चुनावी जनसभा में कहा, 'यह धन परिवार की महिला के बैंक खाते में जमा होगा' हर महीने, यह धन सीधे महिलाओं के बैंक खाते में जाएगा' जिससे करोड़ों महिलाओं को ताकत मिलेगी और भारत अपने पैरों पर खड़ा होगा''.

पढ़ें-केरल में भी राहुल का रास्ता रोकेगी भाजपा, वेल्लापल्ली ने बनाई विशेष रणनीति

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना से देश की अर्थव्यवस्था में उछाल आएगा क्योंकि लाभार्थी उन्हें मिलने वाले धन से खरीदारी करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर यूपीए की सरकार बनती है तो लोकसभा, राज्यसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. 'साथ ही 33 प्रतिशत नौकरियों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details