कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी रद्द करने की बात कही. साथ ही मोदी पर चुनाव के दौरान खरीद-फरोख्त को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने हुगली जिले के भद्रेश्वर में एक चुनावी रैली में कहा, 'कल (सोमवार को) उन्होंने कहा कि मेरे 40 विधायक उनके संपर्क में हैं. यह दल-बदल विरोधी कानून के अंतर्गत आता है. वह संवैधानिक पद पर रहते हुए असंवैधानिक बातें कहते हैं. क्या उन्हें कोई शर्म नहीं है? वह संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं और उन्हें प्रधानमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है.'
ममता ने कहा, 'उनकी उम्मीदवारी रद्द होनी चाहिए. पहले दिल्ली बचाइए और फिर बंगाल के विधायकों को खरीदने की कोशिश कीजिए. इसका कोई फायदा नहीं होगा. अगर वह सभी विधायक भी खरीद लेते हैं, तब भी हमारी सरकार नहीं गिरेगी.'
पढ़ें: अवमानना केस : 'चौकीदार चोर है' मामले पर राहुल गांधी ने SC में माफी मांगी