रामनगर: उत्तराखंड का कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पर्यटों के आकर्षण का केंद्र है. हालांकि, अल्मोड़ा वन प्रभाग के बीच पड़ने वाले भकराकोट में हाथियों का आक्रोश देखने को मिला है.
हाथियों के एक झुंड ने पर्यटकों की कारों को फुटबॉल बना दिया. कुछ पर्यटक कारों को सड़क किनारे खड़ी कर रिजॉर्ट में गए थे कि अचानक हाथियों का एक झुंड सड़क पर आ गया और कारों पर अपना गुस्सा निकाल दिया.
हाथियों के झुंड में से एक हाथी ने कारों पर हमला कर दिया. हाथी ने पहले एक ब्लैक कलर की कार पर हमला बोला. उसके बाद थोड़ी ही दूर पर खड़ी सफेद कार पर हाथी ने परिवार के साथ हमला बोल दिया. जिसके बाद हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया और सफेद रंग की कार को धक्का देकर उसे सड़क से नीचे धकेल दिया.
हाथियों ने कार पर किया हमला ये भी पढ़ें:आज देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल, ममता मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से करेंगी मुलाकात
कारों पर जब हाथियों का हमला हुआ था, उस समय कार में कई लोग सवार थे. गनीमत रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई.