दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में हाथियों का हमला : कोयम्बटूर में महिला मरी, इरोड में बचे पर्यटक

तमिलनाडु में हाथियों के हमले की दो घटनाएं सामने आई हैं. कोयम्बटूर में रविवार को जहां एक जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई वहीं इरोड में एक हाथी ने एक पर्यटक कार पर हमला करने की कोशिश की. इस हमले में पर्यटक बच गए, लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jan 19, 2020, 9:32 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के कोयम्बटूर में रविवार की सुबह जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई, वहीं इरोड में शनिवार की रात एक हाथी ने सथियानमंगलम कॉरिडोर के पास हसनूर इलाके में एक पर्यटक कार पर हमला किया. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

कोयंबटूर जिले के पलामलाई के पास रविवार तड़के जंगली हाथी के हमले में 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह महिला ट्रैकिंग टीम का हिस्सा थी.

एक निजी कम्पनी की कर्मचारी पी. भुवनेश्वरी कोयम्बटूर से करीब 30 किलोमीटर दूर एक इलाके में अपने पति और सात अन्य लोगों के साथ ट्रैकिंग के लिए गई थी.

पढ़ें- उत्तराखंड : पर्यटक ले रहे बर्फबारी का आनंद, केदारनाथ हाईवे तीसरे दिन भी बंद

पुलिस ने कहा कि यह टीम वन विभाग के अधिकारियों से बिना उचित अनुमति लिए या सूचना दिए बिना छुट्टियों के वक्त ट्रैकिंग के लिए जाती थी, खासकर आरक्षित वन क्षेत्रों में.

यह समूह पेरियानाइकेनपलायम वन क्षेत्र में ट्रैकिंग कर रहा था, जब जंगली हाथी ने महिला पर हमला कर दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य बच कर निकल गए.

वहीं इरोड के हसनूर इलाके की घटना में हाथी ने पर्यटक कार पर हमला कर दिया.इस हमले को एक पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

घटना का वीडियो

वीडियों में देख सकते हैं कि जैसे ही हाथी कार की ओर बढ़ा, ड्राइवर ने तुरंत वाहन की लाइट बंद कर दी और कार को पीछे की ओर खींचा. इसके बाद हाथी ने वाहन को अपनी सूंड से बार-बार टक्कर मारी, जिससे कार पलट गई और उसके कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए.

हाथी के इस हमले से पर्यटक बुरी तरह डर गए और कार में चिल्लाने लगे. अंत में पर्यटक कार छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए भागे.

सौभाग्य से, घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ, हालांकि कार को नुकसान पहुंचा.

हालांकि वीडियो में, यह दिखाई नहीं दे रहा है कि घटना के समय कार में कितने लोग थे. कार के अंदर मौजूद यात्रियों में से एक ने इस घटना का वीडियो साझा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details