नई दिल्ली: इंसान के मरने के बाद उसकी अंतिम यात्रा निकलना आम बात है, लेकिन कभी आप ने किसी हाथी की अंतिम यात्रा देखी है. जीं हां, कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया है और लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं.
भारतीय वन सेवा के अफसर परवीन कासावान ने ट्वीट कर लोगों से वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में हाथियों का झुंड मरे हुए हाथी के बच्चे को लेकर जाता दिख रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगलों की बीच से होकर गुजर रही सड़क पर हाथियों का झुंड गुजर रहा है. इसमें से एक हाथी की सूंड़ में हाथी का मृत बच्चा है. वह उसको उठाए आगे बढ़ रहा है और पीछे-पीछे सारे हाथी आ रहे हैं. सड़क पार कर ये हाथी बच्चे को एक किनारे पर रख देता है, जिसके बाद पीछे दूसरा हाथी आगे आकर बच्चे को उठाता है. इसके बाद पूरा झुंड मृत हाथी के बच्चे को उठाए आगे बढ़ जाता है.