दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोलाघाट के चाय बागान में हाथियों का आतंक - गोलाघाट के लेटकुजन चाय बागान

असम के चाय बागान में काम करने वाले लोगों को अकसर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ताजा घटनाक्रम में हाथियों के एक झुंड ने एक इलाके में आतंक फैला दिया, जिसके बाद लोग काफी डरे हुए हैं. पढे़ं विस्तारपूर्वक...

elephant-terror-at-golaghat
गोलाघाट के चाय बागान में हाथियों का आतंक

By

Published : Dec 30, 2019, 10:40 PM IST

दिसपुर : गोलाघाट के लेटकुजन चाय बागान में मानव-हाथी के संघर्ष की एक घटना सामने आई है. घटना में हाथियों के एक झुंड ने क्षेत्र में आतंक फैला दिया.

गौरतलब है कि हाथियों के आतंक के चलते बागान में काम करने वाले स्थानीय लोग उन्हें जंगल में वापस भेजने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन वे हर बार असफल हो जाते हैं.

मानव-हाथी संघर्ष की घटना

हाथियों के आतंक की घटना के बाद से लोग बागान में जाने से डरते हैं, लेकिन उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं है.

हाथियों का आतंक देश के अलग-अलग इलाकों में अकसर ही देखने को मिलता है. शाम होते ही इन हाथियों का तांडव शुरू हो जाता है, जिसमें जान-माल के नुकसान की हमेशा आशंका रहती है. वहीं, कई घटनाओं में तो इन हाथियों को वश करने में वनकर्मियों के भी पसीने छूट जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details