दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सड़क पर अचानक चला आया हाथियों का झुंड, फिर हुआ कुछ ऐसा...... - टहलने निकले हाथी

बारिश की वजह कलेसर (हरियाणा) के जंगलों के हाथी सड़क पर चले आए. सड़क पर हाथियों का झुंड देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सड़क के दोनों ओर हाथियों की वजह से लंबा जाम लग गया.

सड़क पर अचानक चला आया हाथियों का झुंड.

By

Published : Aug 17, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:32 AM IST

यमुनानगर: कलेसर नेशनल पार्क और शिवालिक की पहाड़ियों पर सुबह से ही हल्की-हल्की बारिश हो रही है. इसी बारिश की वहज से हाथी जंगल से बाहर आकर नेशनल हाइवे पर टहलने लग गए.

कलेसर एनएच-75 पर हाथी आने से लगा जाम

देखते ही देखते नेशनल हाइवे एनएच-73 पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अचानक एक के बाद एक कई हाथी आकर हाइवे पर घूमने लग गए. जिसकी वजह से वहां से गुजर रहे राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया. काफी देर बाद जब हाथी रोड से उतरकर जंगल में चले गए, तब जाकर राहगीरों ने चैन की सांस ली.

देखें वीडियो.

अक्सर टहलने चले आते हैं हाथी

यह कोई पहला वाकया नहीं है, जब हाथी जगंल से निकल कर सड़क पर आए हों. लगातार बारिश की वजह से अक्सर हाथी सड़कों पर टहलने आ जाते हैं. कुछ राहगीर ऐसा भी बताते हैं कि ये हाथी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते. बारिश बंद होने के बाद ये फिर से जंगलों में चले जाते हैं लेकिन जब ये हाथी आते हैं तो जाम लगना लाजमी है.

पढ़ें: सरहद के लोगों की PM से गुहार, पाक में फंसे रिश्तेदारों को वापस लाने का करें इंतजाम

नेशनल पार्क से कलेसर जंगलों में आते हैं हाथी

ऐसा भी बताया जाता है कि गर्मी के दिनों में हाथी नेशनल पार्क से काफी लंबा रास्ता तय करके कलेसर जंगलों में आ जाते हैं. हाथियों के सड़क पर आने से कई-कई घंटों तक सड़क पर जाम लग जाता है. जिससे राहगीरों का काफी परेशानी होती है लेकिन फिर भी राहगीर उन दिनों में हाथियों को देखने के आते हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details