नोएडा : कोरोना लॉकडाउन के दौरान देशभर में हाथियों के शिकार की घटनाएं सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा हुई हैं. केंद्र सरकार के वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, तस्करों और शिकारियों ने लॉकडाउन का गलत फायदा उठाते हुए बड़ी संख्या में दांत और अन्य अंगों के लिए हाथियों का शिकार किया है.
नोएडा के सामाजिक कार्यकर्ता और वकील रंजन तोमर द्वारा सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार, 'इस साल अभी तक देशभर में 11 हाथियों का शिकार हुआ है. पहला मामला फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश में आया. उसी दिन गोवा में भी एक हाथी को मारा गया था.'
तोमर का कहना है कि केरल में गर्भवती हथिनी के मरने की हृदय विदारक घटना के बाद उन्होंने इस संबंध में सरकार से सूचना मांगी थी.