रांची : खूंटीक्षेत्र के उकड़ीमाड़ी बाजारटांड़ के पास कुएं में मंगलवार रात को हाथी का बच्चा गिर गया है. अगले दिन बुधवार सुबह भी हाथी का बच्चा कुएं के पानी से निकलने की जद्दोजहद करता रहा. इस घटना को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुटी थी. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी . वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर हाथी को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है.
इससे एक हफ्ते पहले 16 दिसंबर को तमाड़ सोनाहातू के जिलिगसेरेंग में एक और हाथी का बच्चा कुएं में गिर गया था. 16 घंटे बाद वन विभाग की टीम ने जेसीबी से रास्ता बनाकर बच्चे को रेस्क्यू किया था.