दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में गरजे राजनाथ, कहा - अब हमारे पास राफेल जैसी ताकत - हरियाणा के करनाल में एक चुनावी रैली

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के करनाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर जमीन से जुड़े नेता हैं. वह जमीनी स्तर से काम करके सरकार चलाते हैं. जानें पूरा विवरण

रैली को संबोधित करते राजनाथ सिंह

By

Published : Oct 13, 2019, 2:27 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 5:57 PM IST

चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के करनाल में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर जमीनी स्तर से काम करके सरकार चलाते हैं. उन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है.

उन्होंने आगे कहा 'मैं कह सकता हूं कि हरियाणा के पिछले सीएम के विपरीत - यह कांग्रेस का या इनेलो का सीएम हो, जो दिल्ली से अपना सरकार चलाता थे, हरियाणा से नहीं, सीएम मनोहर लाल खट्टर जमीनी स्तर से काम करके सरकार चलाते हैं.

रैली को संबोधित करते राजनाथ सिंह

वहीं, रक्षामंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हमारे पास राफेल लड़ाकू विमान होते, तो मुझे लगता है कि हमें बालाकोट एयरस्ट्राइक के लिए पाकिस्तान जाने की जरूरत नहीं पड़ती. हम भारत में बैठकर भी वहां आतंकी शिविरों को खत्म कर सकते थे.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय मानवाधिकारों के मानक भारत के लिए पर्याप्त नहीं : शाह

उन्होंने आगे कहा कि मैंने फाइटर प्लेन (राफेल) पर 'ओम' लिखा, और उसमें 'रक्षा बंधन' बांधा. कांग्रेस नेताओं ने यहां विवाद शुरू कर दिया ... उन्हें स्वागत करना चाहिए था कि राफेल यहां आ रहा है. इसके बजाय, उन्होंने आलोचना शुरू कर दी. सिंह ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के बयान केवल पाकिस्तान को मजबूत करते हैं.

Last Updated : Oct 13, 2019, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details