नई दिल्ली/अलीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुरादाबाद में यूपी की दूसरी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यूपी में सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि राजनीति के लिए आज हाथी साईकिल पर सवार हो गया है और निशाने पर चौकीदार है. मोदी मुरादाबाद के वर्तमान बीजेपी सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के लिए प्रचार करने गए थे.
मुरादाबाद में पीएम मोदी के संबोधन का मुख्य अंश
- यहां का जो पीतल उद्योग है, उसके विकास के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.
- योगी जी की सरकार पहले ही एक जनपद, एक उत्पाद योजना चला रही है.
- इसके तहत कच्चे माल, डिजाइन, परीक्षण, प्रदर्शन और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं दे रही है.
- यहाँ की चीनी मिलें किसानों का बकाया चुकाने को लेकर भी कुछ ना कुछ परेशानी कर रही हैं.
- वे भी कान खोलकर सुन लें चुनाव ख़त्म होने के बाद आपकी बारी आएगी.
- असल में संकट अस्तित्व का था, इसलिए पहले की सारी गालियां पीछे छूट गईं और नारा बनाया 'मेरा भी माफ-तुम्हारा भी माफ वरना हो जाएंगे दोनों साफ!'.
- लेकिन जनता इनको माफ नहीं करेगी. हाफ-हाफ वालों को पूरा साफ कर देगी और एक बार फिर भाजपा को पूर्ण बहुमत देगी.
- राजनीति क्या-क्या न कराए. आज हाथी साइकिल पर सवार है और निशाने पर चौकीदार है.
- महामिलावट के एक और उम्मीदवार हैं, जिनको बाबा साहब की मूर्ति को माला पहनाना मंजूर नहीं है, लेकिन बहन जी इनके लिए वोट मांग रही हैं.
- वहीं बबुआ वो दिन भी भूल गए, जब बहन जी नेता जी को पागलखाने भिजवाने की सलाह दिया करती थीं.
- कई बार लोग पूछते हैं कि मैं उनको गठबंधन के बजाय महामिलावट क्यों कहता हूं? अब देखिए कैसे-कैसे लोग साथ आए हैं.
- ये किसने कहा था कि बहन जी ने यूपी की जनता को इतना लूटा है, कि उनकी मूर्तियों के पर्स टटोलोगे तो शायद उसमें से भी पैसे निकलेंगे.
- इन लोगों की यही मानसिकता है कि हमारी मुस्लिम बहनें तीन तलाक जैसे अत्याचार को सहने के लिए मजबूर हैं.
- मैं उन्हें फिर विश्वास दिलाता हूं कि 23 मई को फिर एक बार मोदी सरकार बनने के बाद तीन तलाक पर बना कठोर कानून संसद में फिर से लाया जाएगा.
- सपा-बसपा-कांग्रेस की महामिलावट की यही मानसिकता है कि यूपी में बेटियों के साथ अत्याचार चरम पर था.
- पश्चिमी यूपी में गुंडों ने बेटियों का जीना मुश्किल कर रखा था. योगी जी, की सरकार ने इस गुंडागर्दी पर प्रहार किया है.
- इनकी सोच सिर्फ एक ही है- मोदी को गाली दो, जोर-जोर से गाली दो, जितनी गालियां दे सकते हैं उतनी दो.
- रूस, कोरिया, सऊदी भारत का सम्मान कर रहे हैं.
- दुनिया के अनेक देशों ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान 130 करोड़ देशवासियों को दिया है.
- मेरा सम्मान हर हिंदुस्तानी का सम्मान है.
- दुनिया में उसकी ही बात सुनी जाती है जिसमे दम होता है जो रोता रहता है है उसकी कोई नहीं सुनता.
- नए भारत को बनाने का संकल्प हमने लिया है वो दमदार भी होगा और असरदार भी होगा.
- आतंक के सरपरस्तों ने जब उरी में गलती की तो देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके उन्हें दिन में भी तारे दिखा दिए थे.
- उन्होंने दूसरी बड़ी गलती पुलवामा में की तो हमने उन्हें एयर स्ट्राइक करके घर में घुसकर मारा.
- अब उधर वालों को भी समझ आ गया है कि तीसरी गलती करने पर लेने के देने पड़ जाएंगे.
- आज पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है, पाक से उसके अपनों ने भी मुंह मोड़ लिया है.
- दुबकने वाली सरकार चाहिए या दमदार हिंदुस्तान चाहिए.
- भारत के पास दशक भर से सैटेलाइट को मारने वाली तकनीक थी.
- कांग्रेस की सरकार से वैज्ञानिक इजाजत मांगते रहे, लेकिन वो रिमोट कंट्रोल वाली सरकार कांपती रही.
- इस चौकीदार की सरकार ने सैटेलाइट उड़ाने वाली मिसाइल के परीक्षण को तुरंत हरी झंडी दे दी.
- अंतरिक्ष में भारत का शानदार प्रदर्शन आज चर्चा का विषय बना हुआ है.
- क्या सपा-बसपा ने हिंदुस्तान को कहां ले जाना है, देश को ताकतवर बनाना है, इसकी सोच या फॉर्मूला आपके सामने रखा है?
- क्या कांग्रेस और उसके दूसरे महामिलावटी साथियों ने कभी भी भारत के विकास की सोच रखी है?
- विपक्षी दलों ने ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाया है, जिन्हें वंदे मातरम बोलने से भी परहेज है. क्या ऐसे लोगों से लाभ होगा?
- पीएम मोदी ने भारत की ताकत बढ़ने पर मुरादाबाद के पीतल उद्योग और संभल के हस्तशिल्प को भी लाभ मिलने की बात कही.
इससे पहले मोदी ने अलीगढ़ में दिन की दूसरी और यूपी में आज की अपनी पहली जनसभा की. इस रैली में उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट सतीश गौतम के पक्ष में प्रचार किया. मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपका ये प्यार और आशीर्वाद दिल्ली वालों की नींद खराब कर देता है.
अलीगढ़ में पीएम मोदी के संबोधन का अंश
सवालिया लहजे में मोदी ने जनसंवाद भी किया. उन्होंने पूछा कि आतंकवाद हटना चाहिए या नहीं? पाकिस्तानी आतंकियों को घुसकर मारना चाहिए या नहीं? सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक करनी चाहिए थी या नहीं? हमारे वीर जवानों को खुली छूट मिलनी चाहिए या नहीं. मोदी के इन सवालों पर जनता के बीच उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया देखने को मिली.
मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने राजनीति का वो दौर भी देखा है, जब बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की बात कहते-कहते, उन्हें भी धोखा दे दिया गया.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कहा कि कुछ लोगों को राजनीति बदलनी थी, लेकिन उन्होंने भी अपना नारा बना लिया है- सबसे पहले परिवार और रिश्तेदार.
प्रधानमंत्री मोदी ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (SP-BSP-RLD) के महागठबंधन पर भी निशाना साधा. मोदी ने विपक्षी नेताओं पर अपने स्वार्थ पूरे करने का भी आरोप लगाया.