दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में कांग्रेस का धुआंधार प्रचार, राहुल-प्रियंका के अलावा सिद्धू भी जाएंगे - गुजरात में राहुल और प्रियंका

अगले सप्ताह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गुजरात में रैली करने वाले हैं. इसके अलवा मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी 16 अप्रैल को गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी. (सौ. @INCIndia)

By

Published : Apr 11, 2019, 9:16 PM IST

अहमदाबाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुजरात में रैली करने वाले हैं. दोनों राज्य में अलग-अलग रैलियां करेंगे. लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर दोनों नेता ये रैलियां करने वाले हैं.

आपको बता दें, राहुल गांधी 15 और 19 अप्रैल को राज्य के कई स्थानों पर जनसभा करेंगे. वहीं प्रियंका 17 अप्रैल को बनासकांठा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. ऐसा माना जा जा रहा है कि प्रियंका राज्य में प्रचार की शुरुआत करने से पहले अम्बाजी मंदिर में दर्शन भी करेंगी.

पढ़ें:'सितारे कर रहे हैं मोदी के पतन की भविष्यवाणी'

इस बार में गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मनीष दोशी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया बताया, 'राहुल गांधी 15 अप्रैल को राजुला (अमरेली लोकसभा क्षेत्र) में जनसभा करेंगे. 19 अप्रैल को वह बारदोली, दाहोद और पाटन में जनसभाएं करेंगे.'

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल और प्रियंका के अलावा पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी 16 अप्रैल को साबरकांठा और गांधीनगर में रैलियां करेंगे. गौरतलब है, गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details