नई दिल्ली : राज्यसभा की 17 राज्यों में 55 सीटें आगामी अप्रैल माह की भिन्न तिथियों पर खाली हो रही हैं. इन सभी सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराया जाएगा. निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. कार्यक्रम के अनुसार 26 मार्च को ही मतगणना भी होगी.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और ओडिसा के कुल 22 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल आगामी दो अप्रैल को खत्म हो रहा है, जबकि 14 राज्यों के 32 सदस्यों का कार्यकाल नौ अप्रैल और से मेघायल के एक सदस्य का कार्यकाल 12 अप्रैल को समाप्त हो रहा है.
जिन सीटों पर मतदान कराए जाने हैं, उनमें महाराष्ट्र की सात, तमिलनाडु की छह, बिहार व पश्चिम बंगाल की पांच-पांच, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश व गुजरात की चार-चार, असम, मध्य प्रदेश व राजस्थान की तीन-तीन, छतीसगढ़, तेलंगाना, हरियाणा व झारखंड की दो-दो तथा हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय की एक-एक सीट शामिल हैं.
चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक छह मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च तय की गई है. वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 18 मार्च निर्धारित की गई है. मतदान 26 मार्च को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा और शाम पांच बजे से मतगणना होगी.