दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर EC ने लिया संज्ञान, कांग्रेस हमलावर - माफी मांगे पीएम मोदी

बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा की बढ़ सकती है परेशानी. हेमंत करकरे पर टिप्पणी के बाद निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया है. दूसरी तरफ बीजेपी ने साध्वी के इस बयान से अपना पल्ला झाड़ लिया है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा और साध्वी प्रज्ञा (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 19, 2019, 4:52 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/भोपाल: चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा के उस बयान पर संज्ञान लिया है, जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. कांग्रेस ने पीएम मोदी से माफी मांगने को कहा है. भारतीय जनता पार्टी ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया है. राम माधव ने कहा कि जिन लोगों ने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाई है उनके प्रति सम्मान होना चाहिए. हमे सचेत रहकर बातों को कहना चाहिए.

पार्टी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि हम हेमंत करकरे का सम्मान करते हैं. उनकी बलिदान का पार्टी इज्जत करती है. कोहली ने कहा कि वे साध्वी की हेमंत करकरे पर की गई टिप्पणी से सहमत नहीं हैं.

राम माधव का बयान.
कोहली ने कहा कि हो सकता है कि साध्वी का व्यक्तिगत अनुभव करकरे के साथ कुछ और हो, बावजूद पार्टी उनके विचार से इत्तेफाक नहीं रखती है.
उज्जवल निकम

मध्यप्रदेश चुनाव अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है कि उन्हें साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ शिकायत मिली है. इसमें प्रज्ञा द्वारा हेमंतर करकरे पर की गई टिप्पणी शामिल है. आयोग इसकी जांच कर रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी साध्वी की टिप्पणी पर हमला बोला. सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी को इस मामले पर माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस पार्टी का बयान

कांग्रेस का आरोप है कि साध्वी प्रज्ञा ने शहीद हेमंत करकरे को रावण तक कह डाला.

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी का देशद्रोही चेहरा सामने आ गया है.

ये भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल, 'हेमंत करकरे को लगा था संन्यासियों का श्राप, हुआ सर्वनाश'

इससे पहले आईपीएस एसोसिएशन ने भी साध्वी के बयान की आलोचना की थी. एसोसिएशन ने एक ट्वीट में करकरे को मिले अशोक चक्र पुरस्कार और आतंकियों से लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान का भी जिक्र किया.

बता दें कि बीजेपी ने साध्वी को भोपाल संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है.

Last Updated : Apr 19, 2019, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details