नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है. दोनों राज्यों में एक चरण में चुनाव होगा.हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.
चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता के मुख्य अंश :
- महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा.
- 24 अक्टूबर को दोनों राज्यों के नतीजे आएंगे.
- नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर है.
- नामांकन पत्र की जांच 5 अक्टूबर को जांच की जाएगी.
- उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है.
- 27 सितंबर को चुनाव अधिसूचना जारी होगी.
- अलग-अलग राज्यों में 64 विधानसभा उपचुनाव भी होंगे.
- सभी उम्मीदवारों को हथियार जमा करने होंगे.
- दोनों राज्यों में आचार संहित लागू कर दी गई है.
- आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी न देने पर पर्चा रद्द कर दिया जाएगा.
- उम्मीदवारों के चुनावी खर्च की सीमा 28 लाख रूपये है.
- चुनावी खर्च की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे.
- उम्मीदवार चुनाव में प्लॉस्टिक का इस्तेमाल न करें
- महाराष्ट्र में 8.94 करोड़ मतदाता हैं.
- हरियाणा में 1.28 करोड़ मतदाता हैं.
- चुनाव आयोग की नजर सोशल मीडिया और उम्मीदवारों पर रहेगी.
- महाराष्ट्र में 1.8 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा.
- महाराष्ट्र की 288 सीटों और हरियाणा की 90 सीटों पर चुनाव होना है.
- हरियाणा सरकार का कार्यकाल 2 नवंबर को खत्म हो रहा है.
- वहीं, महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है.
इससे पहले चुनाव आयोग के सदस्य महाराष्ट्र के दौरे पर गए थे और चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी.
बता दें कि महाराष्ट्र-हरियाणा और झारखंड तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है और यहां अभी विधानसभा चुनाव होने हैं.