दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग ने राहुल को भेजा नोटिस, 48 घंटों में जवाब मांगा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की परेशानी बढ़ सकती है. निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उन्हें नोटिस भेजा है. जानें क्या है पूरा मामला

सुनील अरोड़ा और राहुल गांधी

By

Published : May 2, 2019, 12:00 AM IST

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में राहुल से जवाब तलब किया है.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के शहडोल में चुनावी रैली के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

चुनाव आयोग के नोटिस की सूचना

राहुल ने कहा था 'नरेंद्र मोदी ने ऐसा कानून बनाया है जिसमें एक लाइन ऐसी है जो कहती है कि आदिवासियों को गोली मारी जा सकती है.'

चुनाव आयोग ने आदिवासियों से जुड़े कानून पर राहुल की टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है.

सूत्रों के मुताबिक आयोग ने राहुल की टिप्पणी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है.

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने BJP उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर पर 72 घंटों का प्रतिबंध लगाया

बता दें कि एक अन्य मामले में आयोग ने बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा पर 72 घंटों का प्रतिबंध लगाया है. इस अवधि में उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक रहेगी.

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट, वोट मांगने के लिए सेना का प्रयोग नहीं किया

इससे पहले आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी क्लीन चिट दे दी. आयोग ने कहा कि 19 मार्च को जारी किए गए परामर्श के मुताबिक मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में दिए अपने भाषण में नियमों का उल्लंघन नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details