दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में शाम छह बजे तक 65 और महाराष्ट्र में 60 फीसदी मतदान हुआ - maharashtra assembly election

प्रेस वार्ता के दौरान निर्वाचन आयोग के अधिकारी

By

Published : Oct 21, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 8:39 PM IST

20:36 October 21

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर चुनाव आयोग की ओर से जारी अपडेट

हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिये सोमवार को हुये मतदान में शाम छह बजे तक हरियाणा में 65 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 60.5 प्रतिशत मतदान हुआ.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 2014 में हुये विधानसभा चुनाव में 76.54 प्रतिशत मतदान की तुलना में इस चुनाव में शाम छह बजे मतदान खत्म होने तक 65 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. वहीं, महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव में हुये 63.08 प्रतिशत मतदान की तुलना में इस बार शाम छह बजे तक 60.5 प्रतिशत मतदान हुआ.

मतदान की समयसीमा खत्म होने के बाद वरिष्ठ उपचुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दोनों राज्यों में मतदान केन्द्रों पर शाम छह बजे के बाद भी मतदाताओं की मौजूदगी को देखते हुये मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली और गोंदिया विधानसभा क्षेत्रों में मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों की कुछ विधानसभा एवं लोकसभा सीटों उपचुनाव के लिये भी मतदान शांतिपूर्ण रहा.

उपचुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने हरियाणा में मतदान की जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में लगभग 1.82 करोड़ मतदाता हैं. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर कुल 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की तुलना में शाम छह बजे तक मतदान का प्रतिशत कम रहा.

उन्होंने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 71.86 प्रतिशत और 2019 के लोकसभा चुनाव में 70.35 प्रतिशत मतदान हुआ था.

उपचुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिये हुये मतदान की जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में कुल 3237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. उन्होंने बताया कि 2014 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 63.08 प्रतिशत और 2019 में लोकसभा चुनाव में 60.79 प्रतिशत मतदान हुआ था.

कुमार ने कहा कि इसकी तुलना में सोमवार को शाम छह बजे तक मतदान का प्रतिशत 60.5 प्रतिशत रहा, लेकिन राज्य के तमाम इलाकों में भारी बारिश के कारण मतदान के शुरुआती दौर में मतदाता, मतदान केन्द्रों काफी कम संख्या में पहुंच सके. इसलिये बारिश वाले इलाकों में मतदान खत्म होने के समय तक मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं. कुमार ने कहा कि इसके मद्देनजर मतदान का प्रतिशत अभी बढ़ने की संभावना है.

विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनाव के लिये मतदान की जानकारी देते हुये सक्सेना ने बताया कि ओडिशा की एक विधानसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 72 प्रतिशत मतदान हुआ था. उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर शाम छह बजे तक 47 प्रतिशत, बिहार की पांच विधानसभा सीटों पर 49 प्रतिशत तथा अरुणाचल प्रदेश एवं मेघालय की एक एक विधानसभा सीट पर क्रमश: 89 प्रतिशत और 84 प्रतिशत मतदान हुआ.

19:14 October 21

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े

चुनाव आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव में छह बजे तक 65% मतदान हुआ है. छह बजे के बाद भी वोटिंग जारी रही, जिसका मतलब है कि थोड़ा मतदान प्रतिशत में इजाफा देखने को मिलेगा. 

वहीं चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 60.5% प्रतिशत कुल मतदान होने की पुष्टि की है. ये आंकड़े 6 बजे तक के हैं. यहां भी छह बजे के बाद वोटिंग जारी है, जिसका मतबल है कि मतदान प्रतिशत अभी बढ़ेंगे. 

महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि सतारा लोकसभा सीट पर 60.25 % वोट डाले गए हैं. 

इस दौरान चंद्र भूषण कुमार, डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर मौजूद रहे

08:00 October 21

EC प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेस वार्ता के दौरान निर्वाचन आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली : महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है. निर्वाचन आयोग के अधिकारी प्रेस वार्ता कर आधिकारिक आंकड़े जारी कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 21, 2019, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details