दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव-2019: 7 चरणों में चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे - #ElectionCommission

सुनील अरोड़ा. (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 10, 2019, 9:05 PM IST

Updated : Mar 10, 2019, 10:54 PM IST

2019-03-10 18:03:22

लोकसभा चुनाव-2019: 7 चरणों में चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे

सुनील अरोड़ा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनावों की तारीख की घोषणा की. लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. चुनावों के अंतिम नतीजे 23 मई को आएंगे.

दरअसल, मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है. 16वीं लोकसभा नौ चरणों में हुआ था.  मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि 27 मई को चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि आयोग ने सुरक्षा और मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी के लिए कई पहल की है.पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण का 18 अप्रैल, तीसरे चरण का 23 अप्रैल, चौथे चरण का 29 अप्रैल, पांचवे चरण का 6 मई, छठवें चरण का 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा.

2019-03-10 17:58:28

मुख्य चुनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु

चुनाव के चरणों की लिस्ट.
  • उम्मीदवारों को आपराधिक रिकार्ड देना होगा.
  • 23 मई को मतगणना होगी.
  • लोकसभा चुनाव 7 चरण में होंगे.
  • नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च होगी.
  • मतदान केंद्रों पर CCTV कैमरे होंगे.
  • ईवीएम में उम्मीदवार की तस्वीर होगी.
  • कंट्रोल रूम में 24 घंटे टोल फ्री नंबर होगा.
  • शिकायत के 100 मिनट के भीतर कार्रवाई होगी.
  • लोकसभा चुनाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 है.
  • पोलिंग अधिकारियों की गाड़ी में GPS होगा.
  • पूरे देश में आज से आचार संहिता लागू हो गई है. इसके उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी.
  • रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर रोक.
  • मतदान से 48 घंटे पहले लाउड स्पीकर पर रोक रहेगी.
  • संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ बल तैनात होगा.
  • बिना पैन कार्ड के उम्मीदवारी रद्द होगी.
  • चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी.
  • जनवरी से ही चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई थीं.
  • लोकसभा चुनावो के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
  • 3 जून को संसद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
  • राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समीक्षा बैठक की.
  • 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे. इनमें से 99.3 प्रतिशत वोटर्स के पास आईडी कार्ड है.
  • इस बार 8 करोड़ 43 लाख वोटर बढ़े हैं.
  • चुनाव में NOTA का इस्तेमाल भी होगा.
  • सभी पोलिंग बूथ पर VVPAT का इस्तेमाल होगा.
  • सुरक्षा बल की तैयारी पर चिंतन किया है.
  • सभी एजेंसियों की राय ली है.
  • त्यौहारों-मौसम का ध्यान रखा गया है.

राज्यवार सीटों की संख्या:

  • आंध्र प्रदेश- 25
  • तेलंगाना- 17
  • अरुणाचल प्रदेश-2
  • असम-14
  • बिहार-40
  • छत्तीसगढ़-11
  • गोवा-2
  • गुजरात-26
  • हरियाणा-10
  • हिमाचल प्रदेश-4
  • जम्मू कश्मीर-6
  • झारखण्ड-14
  • कर्नाटक-28
  • केरल-20
  • मध्य प्रदेश-29
  • महाराष्ट्र-48
  • मणिपुर-2
  • मेघालय-2
  • मिजोरम-1
  • नगालैंड-1
  • उड़ीसा-21
  • पंजाब-13
  • राजस्थान-25
  • सिक्किम-1
  • तमिलनाडु-39
  • त्रिपुरा-2
  • उत्तराखण्ड-5
  • उत्तर प्रदेश-80
  • पश्चिम बंगाल-42

केंद्र शासित प्रदेश

  • अंडमान निकोबार-1
  • दादर और नगर हवेली-1
  • दिल्ली-7
  • दमन दीव-1
  • लक्षद्वीप-1-NCP-1
  • पुडुचेरी-1-AINRC-1
  • चंडीगढ़-1-BJP-1

लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव के लिये आयोग ने देश में लगभग 10 लाख मतदान केन्द्र बनाये हैं.

आयोग की ओर से जारी बयान के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अन्य चुनाव आयुक्तों के साथ यहां स्थित विज्ञान भवन में शाम पांच बजे संवाददाता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे.

सूत्रों के अनुसार लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव के लिये आयोग ने देश में लगभग 10 लाख मतदान केन्द्र बनाये हैं. समझा जाता है कि चुनाव के पहले चरण के लिये मार्च के अंतिम सप्ताह में अधिसूचना जारी की जा सकती है.

2019-03-10 17:40:22

पिछले लोक सभा चुनाव का ब्यौरा

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी. उल्लेखनीय है कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होगा.

आयोग ने 2014 में लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा पांच मार्च को की थी. अप्रैल से मई के बीच नौ चरणों में मतदान कराए गए थे.

इसके अलावा चार राज्य- सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं. चुनाव आयोग इन राज्यों में भी चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है.

बता दें कि चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद से ही आचार संहिता लागू हो जाती है.

इससे पहले कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर तारीखों की घोषणा में जानबूझकर देरी करने के आरोप भी लगाए. कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर पीएम मोदी का जिक्र करते हुए आम चुनाव की तारीखों के ऐलान में देरी को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा था.

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने पूछा था कि क्या आयोग पीएम मोदी के कार्यक्रम पूरे होने का इंतजार कर रहा है. अन्य विपक्षी पार्टियों का भी कहना है कि आयोग यह देरी इसलिए कर रहा है, ताकि सरकार आचार संहिता लागू होने से पहले कुछ घोषणा कर सके.

16वीं लोकसभा चुनाव:
2014 में लोकसभा चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक हुआ था. इसके बाद वोटों की गिनती 16 मई को हुई थी.

चुनाव आयोग सामान्य तौर पर रविवार को लोकसभा के चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं करता. हालांकि, इस बार निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए आज यानी रविवार का ही दिन चुना है. इससे पहले साल 2004 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी रविवार को ही हुआ था.

Last Updated : Mar 10, 2019, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details