नई दिल्ली: केंद्रीय निर्वाचन आयोग (EC) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नोटिस जारी किया है. EC ने पांच अप्रैल तक जवाब मांगा है.
बता दें कि योगी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. बता दें कि एक चुनावी जनसभा में CM योगी ने 'मोदी की सेना' जैसी टिप्पणी की थी.
इसके बाद से योगी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं. विपक्ष की शिकायत के बाद आयोग ने नोटिस जारी कर योगी से जवाब मांगा है.
बताया जाता है कि योगी ने हाल ही में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ की गई अ-सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए ये टिप्पणी की थी.
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने गत 26 फरवरी को पाक अधिकृत कश्मीर (POK) से लगे बालाकोट में हवाई हमला किया था. इसमें जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया गया था.