दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनुराग ठाकुर पर चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार से 72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगाया - election commission bans

अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा
अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा

By

Published : Jan 30, 2020, 2:14 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 12:53 PM IST

14:13 January 30

बीजेपी का प्रचार नहीं कर सकेंगे अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा, चुनाव आयोग ने लगाए प्रतिबंध

नई दिल्ली : अनुराग ठाकुर पर चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार से 72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा भाजपा सांसद परवेश वर्मा पर 96 घंटे का प्रतिबंध लगा है.

चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की है. 

इससे पहले चुनाव  आयोग ने इन दोनों का नाम भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का आदेश दिया है. साफ है कि अब वह फिलहाल चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे.

गौरतलब है कि  ठाकुर पर रिठाला विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को एक जनसभा में भीड़ से विवादित नारे लगवाने का आरोप है जबकि पश्चिमी दिल्ली के सांसद वर्मा पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करने वालों के बारे में विवादित टिप्पणी करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें: अनुराग व प्रवेश पर ईसी सख्त, कहा- हटाएं स्टार प्रचारकों की सूची से नाम

आयोग ने मंगलवार को ठाकुर को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर गुरुवार तक जवाब तलब किया था. समझा जाता है कि वर्मा के खिलाफ दर्ज शिकायत पर दिल्ली के सीईओ की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुये आयोग अग्रिम कार्रवाई पर विचार कर रहा है. इस बारे में आयोग द्वारा जल्द कोई फैसला किए जाने की उम्मीद है.

दरअसल, अनुराग ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के पक्ष में जनसभा में शिरकत करने आए थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए बीजेपी को वोट दीजिए.

Last Updated : Feb 28, 2020, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details