दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इजरायल में चुनावी बैनर पर फीचर हुए मोदी - donald trump

पीएम मोदी और नेतन्याहू की तस्वीर वाला चुनावी प्रचार का बैनर इजराइल की दीवारों पर टंगा देखा गया. यही नहीं बल्की ट्रंप और पुतिन के साथ भी नेतन्याहू की तस्वीरों वाले बैनर शहर में लगे देखे गए.

बैनर.

By

Published : Jul 29, 2019, 12:11 AM IST

Updated : Jul 29, 2019, 3:56 PM IST

नई दिल्ली: एक चुनावी विज्ञापन बैनर के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीर लगी हुई थी. ये बैनर इजराइल में ही लगा मिला. दोनों बैनर में लगी तस्वीर में खड़े नजर आ रहे हैं.

इजरायली पत्रकार अमीचाई स्टीन ने रविवार को इमारत के बाहरी हिस्से से लगे बैनर की तस्वीर ट्विटर पर साझा की. उसी इमारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बैनर भी लगे देखे गए.

इजरायली पत्रकार ने जो ट्वीट किया उसमें लिखा था नेतन्याहू के चुनावी प्रचार वाले बैनरों में पुतिन, ट्रंप और मोदी.

इजरायली पत्रकार अमीचाई स्टीन का ट्वीट.

इजराइल में 17 सितंबर को स्नैप चुनाव होने वाले हैं. इन बैनरों पर दुनिया के बड़े नेताओं के साथ नेतन्याहू की तस्वीर लगाई गई है. इन बैनरों को लगाने का मकसद नेतन्याहू द्वारा बनाए गए मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को दिखाना है.

यह ध्यान देने वाली बात है कि नेतन्याहू, जो देश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक अपनी सेवाएं देने वाले इजराइली प्रधानमंत्री हैं, उनको इसबार चुनाव में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

भारत और इजरायल एक व्यापक, आर्थिक, सैन्य और रणनीतिक संबंध साझा करते हैं, जो हाल के वर्षों में और भी मजबूत हुए हैं.

नेतन्याहू पहले ऐसे शख्स थे, जिन्होंने पीएम मोदी को 2019 आम चुनावों में जीत की बधाई दी थी. उन्होंने अपनी गहरी दोस्ती और साथ ही भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की बात भी कही थी.

Last Updated : Jul 29, 2019, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details