बेंगलुरु :तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीतिक दल की स्थापना से मंगलवार को पीछे हटने का फैसला लिया है. जिसका उनके बड़े भाई सत्यनारायण राव ने समर्थन किया. राव (77) ने कहा कि यह उनके भाई की इच्छा है और कोई उन्हें फैसला बदलने को मजबूर नहीं कर सकता.
राव ने रजनीकांत के राजनीतिक पदार्पण से जुड़ी लोगों की 'बहुत सारी उम्मीदों' के बारे में बताते हुए कहा कि हम भी यही चाहते थे कि वे पार्टी की स्थापना करेंगे. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है. लिहाजा हम उन्हें मजबूर नहीं कर सकते. पार्टी की स्थापना नहीं करना उनकी इच्छा है. वह जो भी फैसला लेंगे, बिल्कुल सही होगा. राव ने कहा कि उन्होंने सोमवार को रजनीकांत से बात कर उनका हालचाल जाना है.
अच्छे स्वास्थ्य की कामना