नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार की गईं समाजिक कार्यकर्ता एकता शेखर और उनके पति रवि शेखर को रिहा कर दिया गया है.
बता दें कि एकता उसी बच्ची चंपक की मां है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. दरअसल, चंपक अपनी मां के दूध पर निर्भर है. एकता के जेल जाने पर बच्ची के पालन पोषण में दिक्कत हो रही थी.
एकता के जेल चले जाने के बाद बच्ची की देखभाल की जिम्मेदारी बूढ़ी दादी और उसकी ताई पर आ गई थी.