नई दिल्ली : राष्ट्रपति शासन के अधीन चल रहे महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की ओर से सरकार गठन के लिए जारी कवायद के बीच मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड ने कहा है कि सरकार बनाने से पहले तीनों पार्टियों को न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) तय करना चाहिए.
एकनाथ गायकवाड ने शनिवार को ईटीवी भारत से बातचीत में अपने विचार रखे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की यहां होने वाली मुलाकात पर गायकवाड ने कहा कि सरकार बनाने की रणनीति को तय करने के लिए सीएमपी तय होना चाहिए, मंत्रिमंडल का ढांचा तय होना चाहिए. ऐसे जो भी मूलभूत मुद्दे हैं. वो सभी तय होने चाहिए. इसके बाद कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के अध्यक्ष सीएमपी पर मान्यता देंगे और ये सभी चीजें जल्द ही तय हो जाएंगी.
कांग्रेस व शिवसेना के बीच संभावित तालमेल को लेकर कांग्रेस दो भागों में विभाजित हो चुकी है, इस सवाल पर गायकवाड ने कहा कि बेशक, दोनों पार्टियों की विचारधाराओं मे अंतर है, लेकिन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम होगा तो, उसी विचारधारा पर सरकार चलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों का मेनिफेस्टो लेकर उनमें से सीएमपी तय किया जाएगा और लोगों के लिए काम किया जाएगा.
गायकवाड ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को न्याय देना है. किसान बहुत त्रस्त हैं और उनके लिए काम करना है.