नई दिल्ली : सरदार पटेल की जयंती पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ( KVS) की ओर से यहां चार दिवसीय 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर्व का आयोजन किया जा रहा है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को इसका उद्घाटन किया.
'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर्व की कई विशेषताएं इसे एक आम कार्यक्रम से अलग करती हैं. देश भर के अलग-अलग राज्यों से आए केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को किसी अन्य राज्य की संस्कृति, भाषा और कला में प्रस्तुति देनी है. ऐसा करके छात्र अनेकता में एकता का संदेश दे रहे हैं.
इस अवसर केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से एक राज्य के छात्रों ने किसी अन्य राज्य की भाषा और कला में प्रदर्शन किया. उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वो उस राज्य के नहीं हैं.
गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के छात्रों ने इस पर्व में अलग-अलग राज्यों की कला प्रदर्शनी भी लगायी. इस दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री ने उद्घाटन के बाद इन प्रदर्शनियों को भी देखा. साथ में छात्रों का हौसला बढ़ाया.