वाराणसी :इस्लाम धर्म का पाक महीना रमजान खत्म हो चुका है और सोमवार को देश के अधिकतर हिस्से में ईद मनाई जा रही है. रोजे के बाद अब हर कोई ईद की खुशियां मनाने में लगा हुआ है. छोटे बच्चों से लेकर बड़े मियां तक हर शख्स ईद पर खुद को दूसरे से अलग दिखाने की चाह में बाजार में खरीदारी की. हालांकि लॉकडाउन के कारण वाराणसी शहर के दालमंडी इलाके में ऑड-इवन के मुताबिक दुकानें खोली गईं. हालांकि हर साल की तरह इस बार बाजारों में भीड़ तो नहीं थी, लेकिन लोग जरूरत के सामानों की खरीदारी के लिए जरूर निकले.
ईद में सेवइयों के साथ जहां पुरुषों की पसंद कुर्ता-पैजामा और टोपी होती है तो वहीं महिलाओं की पसंद चूड़ी और सलवार-सूट होते हैं. इन दिनों मुस्लिम भाई टोपी की खरीदारी में जुटे. हर साल की तरह वाराणसी के दालमंडी बाजार में कई तरह की टोपियों की दुकानें सजी हुई दिखाई दीं.
इस बार ईद पर पाकिस्तानी बुखारा, अरतगल गाजी टोपी, ओवैसी टोपी, मौलाना साद टोपी, बाजार में जमकर बिकीं. टोपियों की कीमत 20 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक हैं. जहां सादी दिखने वाली टोपियों की कीमत 20 रुपये थी वहीं जरकारी टोपियां की, जिन पर एंब्रॉयडरी वर्क था, कीमत ज्यादा थी.