अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरखेज रोजा लाइब्रेरी, जहां कभी इलाके के छात्र और पर्यटकों का तांता लगा रहता था. लोग यहां आते थे और गुजरात की इतिहास से जुड़ी किताबें पढ़ते थे और उन्हें खरीदते थे, लेकिन कोरोना वायरस ने इस लाइब्रेरी को तबाह कर दिया है, और छात्र अब किताबें पढ़ने से परहेज कर रहे हैं.
गुजरात की सरखेज लाइब्ररी गुजरात का एक एतिहासिक केंद्र है, जहां गुजरात के इतिहास पर ऐतिहासिक पुस्तकें मौजूद हैं. इनमें मिरात अहम्दी, मिरात सिकंदरी और हजरत शेख अहमद खाटू गंज बख्श ,सुल्तान अहमद शाह, पवित्र कुरान के विभिन्न नमूने और पत्र मौजूद हैं. जिसे खासतौर पर सरखेज रोजा कमेटी ने छापवाया है. लेकिन फिलहाल इन किताबों को पढ़ने वाला कोई नहीं है.
ईटीवी भारत से बात करते लाइब्रेरी के लाइब्रेरियन हसीब मंसूरी ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए कहा कि यह पुस्तकालय सरखेज रोजा के इतिहास को बताता है. यह गुजरात की पहचान है.