नई दिल्ली : चीन में कोरोना वायरस से हड़कम्प मचा हुआ है. दुनिया के अन्य हिस्सों में एहतियात बरती जा रही है. ऐसे में भारत में भी केंद्र सरकार की ओर से इस जानलेवा बीमारी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. इस वायरस ने भारत के कुछ राज्यों में दस्तक दे दी है. संदिग्ध रोगियों को निगरानी में रखा गया है. इसवायरस के संदिग्ध लक्षण पाए जाने के बाद तेलंगाना के हैदराबाद में तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेलंगाना : हैदराबाद में स्थापित किया गया अलग वार्ड
तेलंगाना में हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में तीन लोगों को भर्ती कराया गया है. फीवर अस्पताल में ऐसे संदिग्ध मरीजों के लिए एक अलग वार्ड स्थापित किया गया है और उनके रक्त के नमूने पुणे वायरोलॉजी लैब भेजे गए हैं.
सरकारी फीवर अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार, नागार्जुन रेड्डी के पुत्र अमरनाथ रेड्डी (25) हाल ही में चीन से हैदराबाद लौटे थे और उन्होंने बेचैनी की शिकायत की थी. कोरोना वायरस से संक्रमित दो अन्य व्यक्तियों को रविवार को भर्ती कराया गया था और उनके रक्त के नमूने पुणे भेजे गए थे.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. शंकर ने बताया, 'हमने तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया था, लेकिन अब तक उनमें से किसी भी मरीज में कोरोना वायर्स के लक्षण नहीं पाए गए हैं.'
इस बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआई) हवाईअड्डे के अधिकारियों को चीन से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है.
ओडिशा में कोरोना वायरस स्क्रीनिंग
ओडिशा के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चीन से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. दरअसल भुवनेश्वर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कोरोनोवायरस स्क्रीनिंग की जा रही है.
पश्चिम बंगाल में मामला
कोरोनरी वायरस होने के संदेह में 20 वर्ष की आयु की एक युवती को रविवार रात को बेल्लीघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पता चला कि युवती कोलकाता घूमने आई है. इसके अलावा वह चीनी बोलती है. इस वजह से माना जाता है कि युवती चीन की है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उसे निगरानी में रखा गया है.
बिहार पहुंचा वायरस?
गौरतलब है कि विश्वभर में खौफ पैदा करने वाले कोरोना वायरस के बिहार पहुंचने की आशंका ने सभी को चिंतित कर दिया है.
दरअसल बिहार के छपरा स्थित शांतिनगर की रहने वाली एक लड़की को कोरोना वायरस की आशंका के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चीन से पढ़ाई करके वह 22 जनवरी को अपने घर लौटी है. छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती कराने के बाद उसे पटना रेफर किया गया.