दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : हैदराबाद में तीन संदिग्ध मरीज भर्ती, अन्य राज्यों में निगरानी जारी

कोरोना वायरस महामारी से चीन में अब तक कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है. यदि भारत की बात करें तो यहां भी तेलंगाना, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, और पश्चिम बंगाल जैसे कुछ राज्यों में कुछ लोगों में इस वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं. हालांकि इनमें से कुछ लोग अब बिल्कुल स्वस्थ हैं. विभाग की मानें तो इस वायरस से घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है, बल्कि सिर्फ सतर्क रहने की जरूरत है. यहां जानें, कोरोना वायरस और इसके लक्षणों के बारे में...

effect of coronavirus in few states of india
'कोरोना वायरस' की भारत में दस्तक

By

Published : Jan 27, 2020, 10:52 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:58 AM IST

नई दिल्ली : चीन में कोरोना वायरस से हड़कम्प मचा हुआ है. दुनिया के अन्य हिस्सों में एहतियात बरती जा रही है. ऐसे में भारत में भी केंद्र सरकार की ओर से इस जानलेवा बीमारी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. इस वायरस ने भारत के कुछ राज्यों में दस्तक दे दी है. संदिग्ध रोगियों को निगरानी में रखा गया है. इसवायरस के संदिग्ध लक्षण पाए जाने के बाद तेलंगाना के हैदराबाद में तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तेलंगाना : हैदराबाद में स्थापित किया गया अलग वार्ड
तेलंगाना में हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में तीन लोगों को भर्ती कराया गया है. फीवर अस्पताल में ऐसे संदिग्ध मरीजों के लिए एक अलग वार्ड स्थापित किया गया है और उनके रक्त के नमूने पुणे वायरोलॉजी लैब भेजे गए हैं.

सरकारी फीवर अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार, नागार्जुन रेड्डी के पुत्र अमरनाथ रेड्डी (25) हाल ही में चीन से हैदराबाद लौटे थे और उन्होंने बेचैनी की शिकायत की थी. कोरोना वायरस से संक्रमित दो अन्य व्यक्तियों को रविवार को भर्ती कराया गया था और उनके रक्त के नमूने पुणे भेजे गए थे.

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. शंकर ने बताया, 'हमने तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया था, लेकिन अब तक उनमें से किसी भी मरीज में कोरोना वायर्स के लक्षण नहीं पाए गए हैं.'

इस बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआई) हवाईअड्डे के अधिकारियों को चीन से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है.

ओडिशा में कोरोना वायरस स्क्रीनिंग
ओडिशा के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चीन से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. दरअसल भुवनेश्वर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कोरोनोवायरस स्क्रीनिंग की जा रही है.

पश्चिम बंगाल में मामला
कोरोनरी वायरस होने के संदेह में 20 वर्ष की आयु की एक युवती को रविवार रात को बेल्लीघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पता चला कि युवती कोलकाता घूमने आई है. इसके अलावा वह चीनी बोलती है. इस वजह से माना जाता है कि युवती चीन की है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उसे निगरानी में रखा गया है.

कोलकाता में मिली कोरोना वायरस की संदिग्ध रोगी

बिहार पहुंचा वायरस?
गौरतलब है कि विश्वभर में खौफ पैदा करने वाले कोरोना वायरस के बिहार पहुंचने की आशंका ने सभी को चिंतित कर दिया है.

पटना से कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी देते संवाददाता.

दरअसल बिहार के छपरा स्थित शांतिनगर की रहने वाली एक लड़की को कोरोना वायरस की आशंका के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चीन से पढ़ाई करके वह 22 जनवरी को अपने घर लौटी है. छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती कराने के बाद उसे पटना रेफर किया गया.

बता दें चीन से भारत आने वाली एकता कुमारी स्वस्थ हैं. उन्हें कोरोना वायरस की आशंका के चलते अस्पताल भेज दिया गया था.

लड़की ने क्या कहा ?
एकता कुमारी को उस समय पटना मेडिकल कॉलेज एंड ऑस्पिटल में लाया गया, जब कोरोना वायरस के चलते चीन से भारत आने वाले यात्रियों की जांच की गई थी. इसके अलावा कहा गया कि उनके शरीर में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं.

चीन से भारत आने वाली एकता कुमारी का बयान.

एकता ने संवाददाताओं से कहा, 'मेरे शरीर का तापमान लगभग 98 F है. मुझे खांसी तक नहीं है. क्या बिहार में यही व्यवस्था है?'

केंद्र द्वारा राज्यों को भेजी गई एडवाइजरी
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने बिहार के सभी जिलों के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी और सभी सरकारी डॉक्टरों को इस मामले में सतर्क रहने की निर्देश जारी किया है.

राजस्थान में अलर्ट जारी
राजस्थान में भी चिकित्सा विभाग की ओर से इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी हो चुका है. हाल ही में चीन से राजस्थान आए 18 लोगों को अंडर सर्विलांस पर रखने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं. बता दें इनमें से एक व्यक्ति इस वायरस से ग्रसित पाया गया है.

राजस्थान में कोरोना वायरस का अलर्ट जारी.

पढ़ें : चीन में कोरोनावायरस से अब तक 56 की मौत, विषाणु के फैलने की आशंका बढ़ी

इस दौरान नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल ने चिकित्सा विभाग को 18 यात्रियों की लिस्ट भेजी है. ये यात्री हाल ही में चीन से बाड़मेर, हनुमानगढ़ और सीकर से होते हुए जयपुर पहुंचे. इसके बाद इन चारों जिलों के सीएमएचओ को चिकित्सा विभाग की ओर से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

मुंबई में पाए गए थे दो रोगी
मुंबई में भी इस वायरस से दो लोगों को ग्रसित पाया गया था. लेकिन ये दोनों ही रोगी अब बिल्कुल स्वस्थ हैं.

'घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं'
बिहार में विभाग के प्रधान ने बताया कि चीन में तकरीबन 21 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हुई है. इसके अलावा तकरीबन 800 लोग इस वायरस की चपेट में है. विभाग का कहना है कि इस वायरस के कारण किसी को भी घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं बल्कि सिर्फ सतर्क रहने की जरूरत है.

क्या हैं इसके लक्षण
नाक बहना, खांसी, गले में खराश, कभी-कभी सिरदर्द और बुखार इसके लक्षणों में शामिल है, जो कुछ दिनों तक रह सकता है. कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए यह घातक है. निमोनिया, फेफड़ों में सूजन, छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना भी इसके लक्षण हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 2:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details