बेंगलुरु :कर्नाटक के होसापेटे शहर में स्थित हंपी का ऐतिहासिक महत्व है. हालांकि, ताजा घटनाक्रम एक नकारात्मक घटना से जुड़ी है. इस घटना में इडुरु बस्वन्ना मॉन्यूमेंट के कुछ पत्थर टूट कर गिर गए हैं. ऐसा चार दिनों तक लगातार हुई बारिश के कारण हुआ.
जानकारी के मुताबिक लगातार बारिश के कारण इडुरु बस्वन्ना मॉन्यूमेंट की चट्टान ढह गई है. कुछ दिनों पहले ही हंपी पर्यटक पुलिस स्टेशन के पास एक मंडप की छत क्षतिग्रस्त होने की खबर सामने आई थी. अब स्मारक का पत्थर फिर से गिर गया है.
हंपी में बारिश और अन्य कारणों से स्मारक गिर रहे हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि विरुपाक्षेश्वर बिष्टपय्या टावर (Virupakshashwar Bishthappayya Tower) के सामने दो मंजिला मंडपों का पुनर्निर्माण पहले से ही किया जा रहा है.