पटना :बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मेवालाला चौधरी ने भ्रष्टाचार के लगे आरोपों के चलते इस्तीफा दिया है. दरअसल, पिछले 2 दिनों से लगातार मेवालाल चौधरी को लेकर बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ था. विपक्षी पार्टी के नेता लगातार उनपर हमलावर हो रहे थे.
मेवालाल ने आज सुबह पदभार ग्रहण किया था और अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया था. लेकिन इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मेवालाला ने शपथ लेने के 71 घंटे बाद भारी हंगामें के बीच बिहार के शिक्षामंत्री का पदभार संभाला, लेकिन तीन घंटे बाद ही उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
मेवालाल पर क्या है आरोप?
दरअसल, 2017 में मेवालाल चौधरी पर भागलपुर के सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहते हुए नौकरी में भारी घपलेबाजी करने का आरोप है. उनके ऊपर कुलपति रहते हुए उन्होंने 161 असिस्टेंट प्रोफेसर की गलत तरीके से बहाली करने का आरोप है. बकायदा तत्कालीन बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उस वक्त मेवालाल चौधरी के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे. जांच में मेवालाल चौधरी के खिलाफ लगे आरोपों को सही पाया गया था. इसके अलावा उन पर सबौर कृषि विश्वविद्यालय के भवन निर्माण में भी घपलेबाजी का आरोप है.