नई दिल्लीः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश भर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) में आज दिल्ली के अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से सीधा संवाद किया. उन्होंने छात्रों को सत्य अहिंसा और एकता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया.
इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने चार अलग अलग राज्यों के छात्रों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सीधा संवाद किया, इन छात्रों में असम, उत्तराखंड, राजस्थान, और कर्नाटक के छात्र शामिल थे. इस दौरान छात्रों को भी सीधे शिक्षा मंत्री से अपने मन के सवाल पूछने का मौका मिला.