दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे को ED का समन, जानें मामला - अहमद पटेल के बेटे को ईडी का समन

ईडी ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को स्टर्लिंग बायोटेक केस में गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है.

अहमद पटेल

By

Published : Aug 28, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 3:55 PM IST

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे को समन भेजा है. ईडी ने फैसल पटेल को स्टर्लिंग बायोटेक केस में समन भेजा है. ईडी ने इस मामले में फैसल पटेल को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले भी ईडी दो बार फैसल से पूछताछ की जाएगी.

बता दें, गुजरात सरकार ने दिवालिया हो चुके स्टर्लिंग समूह को दिए गए दाहेज बंदरगाह के अनुबंध को रद्द कर दिया है.

क्या है मामला
भगोड़े संदेसरा बंधु स्टर्लिंग समूह के प्रवर्तक हैं. उन्हें दाहेज बंदरगाह के विकास का अनुबंध दिया गया था. अब उन्हें मिली सभी मंजूरियों को रद्द कर दिया गया है. भगोड़े नितिन और चेतन संदेसरा भाइयों पर कथित रूप से 14,500 करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन की धोखाधड़ी का आरोप है.

समूह की दो कंपनियां स्टर्लिंग बायोटेक और स्टर्लिंग एसईजेड अब दिवाला न्यायाधिकरण में हैं. बैंक कर्ज घोटाले और मनी लांड्रिंग गतिविधियों में नाम आने के बाद से ही दोनों भाई फरार हैं. संघीय एजेंसियों ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-नारदा केस में बीजेपी नेता मुकुल रॉय से CBI ने की पूछताछ

इस मामले में बैंक से की गई कुल धोखाधड़ी की राशि 14,500 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है. यह पंजाब नेशनल बैंक से भी बड़ी धोखाधड़ी का मामला है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details