तिरुवनंतपुरम :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के अतिरिक्त निजी सचिव सी एम रवींद्रन को तलब किया है. ईडी ने एक नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें शुक्रवार को कोच्चि कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया हैं.
रवींद्रन को शिवशंकर के बयानों के आधार पर बुलाया गया है. पूर्व आईटी सचिव और सीएम के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर को ईडी ने पिछले सप्ताह केरल सोना तस्करी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था.