दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने शिवसेना विधायक को किया तलब

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है. आज वे ईडी के दफ्तर पहुंचे.

मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने शिवसेना विधायक को तलब किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने शिवसेना विधायक को तलब किया

By

Published : Dec 10, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 1:50 PM IST

मुंबई : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद शिवसेना विधायक आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे. उनसे आज मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी.

एक विशेष अदालत ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के कथित सहयोगी अमित चंदोले की एक दिन की हिरासत प्रदान की. बंबई उच्च न्यायालय द्वारा हिरासत अवधि बढ़ाए जाने की एजेंसी की याचिका पर पुनर्विचार का निर्देश दिए जाने के बाद यह आदेश दिया गया.

वीडियो

ईडी को आठ दिसंबर तक चंदोले की हिरासत प्रदान करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मिलिंद कुर्तादिकार ने निर्देश दिया कि आरोपी को नौ दिसंबर को अपराह्न तीन बजे विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष पेश किया जाए.

इससे पहले दिन में बंबई उच्च न्यायालय ने शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के कथित सहयोगी अमित चंदोले की हिरासत अवधि बढ़ाने की प्रवर्तन निदेशालय की याचिका खारिज करने के सत्र न्यायालय के फैसले को रद्द कर दिया.

आपको बता दें कि चंदोले की गिरफ्तारी धनशोधन के एक मामले में हुई है. सरनाईक भी धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत इस मामले में आरोपी हैं.

एक सत्र अदालत ने 29 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय की चंदोले की हिरासत अवधि बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी थी. चंदोले को 25 नवंबर को एजेंसी ने गिरफ्तार किया था.

प्रवर्तन निदेशालय, सुरक्षा सेवा देने वाली एक निजी कंपनी और सरनाईक के बीच कथित लेन-देन में चंदोले की भूमिका की जांच कर रहा है.

Last Updated : Dec 10, 2020, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details