कानपुर : गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने उसकी संपत्ति की जांच शुरू कर दी है. आईजी रेंज कानपुर से विकास दुबे की संपत्ति का विवरण मांगा गया है. विकास दुबे को आर्थिक मदद पहुंचाने वाले जय वाजपेयी पर एसटीएफ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जय वाजपेयी पर गैंगस्टर विकास के धंधे में आठ करोड़ रुपए लगाने का आरोप है.
एसटीएफ की पूछताछ में पता चला है कि यह पैसा प्रॉपर्टी, होटल और जानवरों में लगाया जाता था. एसटीएफ को जय वाजपेयी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं.
विकास दुबे की संपत्ति
- गैंगस्टर विकास दुबे ने तीन साल में 14 देशों की यात्रा की थी. विकास दुबे का थाईलैंड और यूएई में पेंटहाउस है. वहीं दुबई और थाईलैंड में विकास दुबे के नाम पर कई और प्रॉपर्टी भी हैं.
- थाईलैंड और यूएई में विकास दुबे के पेंटहाउस की कीमत 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
- हाल के दिनों में ही लखनऊ में भी विकास दुबे ने एक घर खरीदा था. लखनऊ के मकान की कीमत 20 करोड़ रुपए बताई गई है.
- कानपुर में भी विकास दुबे के कई मकान हैं. वहीं पनकी में विकास दुबे की एक ड्यूप्लैक्स कोठी है.
- विकास दुबे के नाम पर कुल 11 घर और 16 फ्लैट्स हैं.