दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED की बड़ी कारवाई, दो आतंकियों की जमीन जब्त की - आतंकियों की जमीन को किया जब्त

प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दो आतंकियों की जब्त कर ली है.

ED ने जब्त की जमीन

By

Published : Nov 18, 2019, 7:57 PM IST

श्रीनगर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनंतनाग जिले के पहलगाम थानान्तर्गत लीवर गांव में दो आतंकवादियों की जमीन जब्त कर ली है.

पहलगाम के 12 कनाल स्थित जमीन गुलाम नबी उर्फ मो. आमिर और जफर हुसैन नामक आतंकवादियों की है, जिसे ईडी ने अपने कब्जे में ले ली है.

ED ने जब्त की आतंवादियों की जमीन.

उल्लेखनीय है कि गुलाम नबी और जफर हुसैन इस समय पाकिस्तान में हैं. वे 90 के दश्क में शीर्ष आतंकियों की सूची में शामिल थे.

पढ़ें- J-K : अखनूर में संदिग्ध IED धमाका, एक जवान शहीद, दो घायल

दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन में शामिल थे. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि ईडी ने उनकी जमीन किस आधार पर जब्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details